Ganesh Chaturthi 2023: टीवी की 'अनुपमा' ने भी अपने घर क्यूट गणपति का किया स्वागत, Rupali Ganguly ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक
अनुपमा सीरियल से लोगों के दिलों पर राज कर रही रुपाली गांगुली ने भी अपने घर पर गणपति का वेलकम किया है.
रुपाली अपने घर पर बेहद क्यूट गणपति बप्पा की प्रतिमा लेकर आई हैं. एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
गणपति जी की प्रतिमा को लिए हुए रुपाली गांगुली की खुशी देखते ही बन रही है. रुपाली अपने घर पर बाल गणेश की ब्लू कलर की बेहद सुंदर प्रतिमा लाई हैं.
एक्ट्रेस इस दौरान सिंपल ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं. इस दौरान वह अपने भाई विजय गांगुली और बेटे रुद्रांश के साथ बप्पा की मूर्ति के पास पोज देते हुए और तस्वीरें क्लिक कराती नजर आईं.
रूपाली ने अपने घर पर बप्पा के स्वागत की तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया, गांगुली चा राजा.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले, एक बातचीत में, रूपाली ने पिछले 34 सालों से गणेश चतुर्थी के दौरान बप्पा को घर लाने की परंपरा का पालन करने के बारे में खुलकर बात की थी. रूपाली ने कहा, तैयारियां वैसी ही हैं, ईमानदारी से कहूं तो, जब अनुपमा मेरी जिंदगी में नहीं थीं तो मैं गणेश चतुर्थी के लिए बहुत सारी तैयारियां करती थी. मैं फूल, कंठी और जो कुछ भी मेरे पास है, उसे खरीदने के लिए रात में दादर बाजार जाती थी. मराठी संस्कृति में पले-बढ़े हैं और हमें घर पर बप्पा का स्वागत करते हुए 34 साल हो गए हैं. हमारे पास अभी भी वही स्थिति है.
बता दें कि रुपाली गांगुली इन दिनों टीवी शो अनुपमा में लीड किरदार निभा रही हैं. उनकी एक्टिंग दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. इसी के साथ रुपाली का ये शो टीवा का नंबर वन शो बना हुआ है.