पैदा होते ही 'महाभारत' की 'कुंती' को मां ने छोड़ा, अब बड़ी बहन ने सामने आकर दी सफाई!
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शफक नाज हैं. इस हसीना ने कई बार परिवार संग अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है.
कुछ वक्त पहले ही एक्ट्रेस के बारे में पता चला था कि उन्होंने अपने परिवार से रिश्ता तोड़ दिया है.
दरअसल, शफक हमेशा से हर इंटरव्यू में ये दावा करती आई हैं कि वो बचपन से ही इग्नोर्ड किड थीं और बचपन मेंं ही उनकी मां ने उन्हें छोड़ दिया था. उनकी मां उनकी बहन फलक और भाई शीजान खान को प्यार करती हैं.
अब Galatta India को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शफक की बड़ी बहन फलक नाज ने कई खुलासे किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि शफक को मां ने बचपन में छोड़ दिया था ये बात गलत है, किस कंडीशन में कहां छोड़ा था ये जानना जरूरी है.
एक्ट्रेस ने कहा कि शफक को बचपन में निमोनिया हो गया था. साथ ही उनमें और शफक में सिर्फ 13 से 14 महीने का ही अंतर है. मम्मा उस दौरान बहुत कमजोर थीं, उन्हें भी शायद निमोनिया या जोंडिस था. ऐसे में कहा जाता है कि मदर बेबी को फीड नहीं करवा सकती है.
शफक की हालत बहुत खराब थी. फलक ने कहा कि जब बच्चा पैदा होता है तो लड़की अपने मायके जाती है और मां भी गई थी. नानी ने बोला कि शफक को मैं रख लेती हूं क्योंकि मेरठ में उसका इलाज चल रहा था. ये बात है 1993 की उस दौरा कम्यूनिकेशन आसान नहीं था. ऐसे में ट्रीटमेंट आगे बढ़ाने के लिए नानी ने बोला इसे रहने दो और मां को अपना ध्यान रखने के लिए बोला. ट्रीटमेंट की वजह से नानी ने उसे एक महीने रखा.
जब नानी ने शफक को रखा तो उन्हें प्यार हो गया और बोलीं इसे यहीं रहने दो. मां ने शफक को छोड़ने का डिसीजन ऐसे नहीं लिया कि दूसरी बेटी हो गई तो उसे छोड़ दो. मम्मी बहुत रोती थी, मैं उसे बहुत याद करती थी. ऐसा नहीं होता था कि शफक वहां थी तो उसे छोड़ दिया गया. हम सब उससे मिलने जाते थे हर साल, गिफ्ट भेजा जाता था. ऐसा बोलना गलत है कि उसे छोड़ दिया गया. नानी-दादी के घर कौन नहीं पलता है, इसमें हऊआ बनाने की क्या जरूरत है.