'क्योंकि सास भी..' से चमकी थी 'तुलसी' की किस्मत, शुरू हुआ था मौनी राय का करियर! जानिए कहां हैं शो की बाकी स्टार कास्ट?
शो में मंदिरा के बेटे के किरदार में थे करण और करण का किरदार निभाते थे हितेन तेजवानी. शो में करण की गर्लफ्रेंड का रोल गौरी प्रधान ने निभाया था. इस शो के बाद से ही दोनों को एक दूसरे से लव हो गया था. इसके बाद करण और गौरी ने शादी कर ली थी.
मौनी रॉय का ये पहला टीवी शो था. इसी शो से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. आज एक्ट्रेस ने काफी तरक्की कर ली है और वे बॉलीवुड में भी अपने पैर जमा चुकी हैं.
क्योंकि शो से मंदिरा बेदी का बहुत पुराना रिश्ता है. शायद तभी मौनी और मंदिरा की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. शो में मंदिरा के किरदार का नाम मंदिरा ही था. मंदिरा तुलसी के हसबेंड मिहीर पर काफी इंट्रस्टेड थी. इन दिनों मंदिरा बेदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं.
एक्टर मुनी झा शो क्योंकि में तुलसी के चाचा ससुर बनते थे. इन दिनों एक्टर गुजराती प्ले और फिल्मों में बिजी हैं.
करिश्मा तन्ना भी क्योंकि सास भी कभी बहू थी का का हिस्सा रह चुकी हैं. शो में वे इंदू के किरदार में थीं. इन दिनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब रील्स बनाती हैं.
एक्ट्रेस Kamalika Guha Thakurta शो क्योंकि में तुलसी की चाची सास बनती थीं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह सोशल अवेयरनेस को लेकर कई सारे काम करती हैं.
शो की स्टार स्मृति इरानी का करियर एकता कपूर के इस शो से ही सेट हुआ. लंबे समय तक इसी शो से जुड़े रहने के बाद एक्ट्रेस ने पॉलिटिक्स जॉइन कर ली और अब वे पॉलिटीशियन हैं.
पुलकित सम्राट कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. लेकिन एकता कपूर के इस शो से ही एक्टर को एक्सपोजर मिला था. पुलकित ने इस शो में कृष्णा तुलसी का प्यार बनकर एंट्री ली थी.
एक्ट्रेस अपरा मेहता इस शो की जान रही हैं. तुलसी की सास बन कर ताने देने वाली एक्ट्रेस अपरा मेहता को लोगों ने शो में काफी पसंद किया था. एक्ट्रेस अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
हंसिका मोटवानी शो में चिराग और प्राजक्ता की बेटी बावरी बनी थीं. शो में वे काफी छोटी थीं. इन दिनों एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री की हिट हिरोइन हैं.