ट्रिप पर पति विवेक संग रोमांटिक हुईं दिव्यांका त्रिपाठी, प्यारी तस्वीरें शेयर कर लिखा- ' क्योंकि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा...'
दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने पति विवेक संग रोड ट्रिप प्लान किया था. इस तस्वीर में दोनों सड़क किनारे अपनी ब्लैक कलर की गाड़ी पार्क कर स्माइल के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर में दिव्यांका और विवेक फिर से स्माइल देते हुे सेल्फी क्लिक कर रहे हैं.
पहली इस फोटो में कपल अपने आलीशान घर की बालकनी में खड़े होकर कॉफी की चुस्कियां लेते दिख रहे हैं. दोनों एक दूसरे को प्यार से भी निहारते दिख रहे हैं.
ये तस्वीर बेहद प्यारी है. इस फोटो में दिव्यांका को उनके पति विवेक ने अपनी बाहों में लिया हुआ है. एक्ट्रेस की ये रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर आग लगा रही है. बता दें कि दिव्यांका और विवेक की पहली मुलाकात ये हैं मोहब्बतें के सेट पर हुई थी.जल्द ही इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था. साल 2016 में सगाई करने के कुछ महीनों बाद इन्होंने भोपाल में ग्रैंड वेडिंग की थी.
वहीं आउटफिट की बात करें तो दिव्यांका ने लॉन्ग ऑफ व्हाइट ड्रेस पहनी है. जबकि उनके पति विवेक स्काई ब्लू करल री शर्ट और जींस में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
इस तस्वीर में दिव्यांका पति संग गाड़ी के अंदर बैठी हुई सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रही हैं और वे काफी खुश लग रही हैं.
रोड ट्रिप के दौरान दिव्यांका और विवेक ने रोस्ट मखाना का भी लुत्फ उठाया.
इस तस्वीर में दिव्यांका पति संग रोमांटिक डिनर डेट एंजॉय करती दिख रही हैं.गुलाब के फूलों से सजी टेबल के साथ कपल भी बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्यांका ने कैप्शन में लिखा है, तू और मैं...जी लें जरा..जरा ही नहीं...बहुत ज्यादा... क्योंकि जिंदगी मिलेगी ना दोबारा.”