संस्कारी बहू बनकर मारी थी टीवी पर एंट्री...फिर भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होती हैं ये हसीना, जानें वजह
दीपिका सिंह इन दिनों टीवी शो ‘मंगल लक्ष्मी’ में नजर आ रही हैं. शो के जरिए एक्ट्रेस ने 13 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है. यही वजह है कि उनका किरदार दर्शक खूब पसंद करते हैं.
वहीं शो के अलावा दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अपने शो के अलावा अपनी कुछ डांस रील्स भी शेयर करती हैं.
दीपिका कई बार इन रील्स की वजह से ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ चुकी हैं. दरअसल लोगों का दीपिका की एक्टिंग तो पसंद आती है लेकिन डांस को बिल्कुल पसंद नहीं करते.
इसलिए अक्सर दीपिका सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल होती हुई नजर आती हैं. यूजर्स कमेंट सेक्शन में दीपिका को डांस बंद करने के लिए कहते हैं. साथ ही ये भी कहते हैं, ऐसा डांस देखकर यकीन नहीं होता कि आप संध्या बिंदणी थी.
हालांकि दीपिका कई बार इसको लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं. एक्ट्रेस का कहना है उन्हें मुझे ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
बता दें कि दीपिका सिंह को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनकी हर रील्स पर लाखों व्यूज आते हैं.