'मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं...', कहकर खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस ने सेलिब्रेट की सालगिरह
कनिष्का पहली और इकलौती ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने खुद से ही शादी कर ली. ऐसा कर के एक्ट्रेस काफी खुश भी हैं.
6 अगस्त को कनिष्का ने अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की. एक्ट्रेस फिलहाल शिकागो पहुंची हुई हैं. वहां से एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'तीन सेलिब्रेशन... शादी की पहली सालगिरह मुबारक (6 अगस्त), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और हैप्पी बर्थडे टू मी(16 अगस्त). ये सारी चीजें मैं शिकागो, न्यूयॉर्क, सेनफ्रांसिस्को, लॉस एंजेलिस में सैलिब्रेट क रही हूं.'
आगे एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं हमेशा से अपने देख लिए कुछ करना चाहती थी इसलिए मैंने खुद से शादी कर ली.मैं इस देश के लिए समर्पित हूं.मैं बहुत खुश हूं कि अपने सपने पूरे कर रही हूं. मुझे वो मिल गया जो मैं डिजर्व करती थी.'
एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था,'खुद से शादी कर ली. मैंने अपने सभी सपनों को पूरा किया है और मैं ही एकमात्र व्यक्ति हूं, जिससे मैं प्यार करती हूं.सभी सवालों का एक जवाब है. मुझे कभी किसी आदमी की जरूरत नहीं है .मैं अकेली और अपने गिटार के साथ खुश हूं. मैं देवी हूं, मजबूत और शक्तिशाली, शिव और शक्ति सब कुछ मेरे अंदर है, धन्यवाद'
वर्क फ्रंट की बात करें तो कनिष्का फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 2, राखी का स्वंयवर, दिया और बाती हम, पवित्र रिश्ता, देवों के देव महादेव जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं.