Tv की ये बहुएं एक्टिंग में ही नहीं पढ़ाई-लिखाई में रह चुकी हैं अव्वल, लिस्ट देख हैरान रह जाएंगे आप
सुरभि ज्योति ने जी टीवी के शो कुबूल है में जोया की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. सुरभि ने इंग्लिश में एम.ए. की डिग्री हासिल की है.
बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. तेजस्वी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान ने गुरुग्राम के सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री ली है.
दिव्यांका त्रिपाठी सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि पढ़ाई और एक्स्ट्रा करिकुलरम एक्टिविटीज में भी काफी शानदार रही हैं. एक्ट्रेस ने माउंटेनिंग का कोर्स उत्तरकाशी के नेहरू स्कूल ऑफ माउंटेनियरिंग से किया है. इतना ही नहीं दिव्यांका राइफल शूटिंग में भी कई मेडल्स जीत चुकी हैं और वो भोपाल राइफल एकेडमी में एक्गिक्यूटिव के तौर पर काम भी कर चुकी हैं.
संध्या बिंदणी यानी की दिपिका सिंह ने अपने एक्टिंग करियर के साथ-साथ अपनी एजुकेशन को भी पूरा महत्व दिया. एक्ट्रेस ने मार्केटिंग में डिग्री हासिल की हुई है.