दिव्यांका त्रिपाठी की ऑनस्क्रीन बेटी की 10 खूबसूरत फोटोज, दिलकश अदाओं का बिखेरती हैं जलवा
अदिती को शो ये है मोहब्बतें से खूब नेम-फेम मिला. उनके किरदार और एक्टिंग को सराहा गया था. दिव्यांका की बेटी के रोल में वो छा गई थीं.
अदिती अपने ग्लैमरस अंदाज और खूबसूरती के चलते चर्चा में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
अदिती को घूमना बहुत पसंद हैं. वो वेकेशन पर जाती रहती हैं. उनके वेकेशन लुक्स हर कोई फॉलो करना चाहता है.
समंदर किनारे बिकिनी में अदिती अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं. नारियल पानी पीते हुए उन्होंने कई कैंडिड पोज दिए.
इस ऑफ शोल्डर पिंक ड्रेस में वो कहर ढा रही हैं. मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल उनके ऊपर जंच रहा है.
इस येलो ड्रेस में वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. कर्ली हेयरलुक और मिनिमल मेकअप उनके लुक को निखार रहा है.
इस येलो ड्रेस के साथ उन्होंने मैसी बन बनाया है. मिनिमल जूलरी और कातिलाना अंदाज से वो फैंस को कायल कर रही हैं.
इस ब्लू शॉर्ट ड्रेस में वो किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. अदिती अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं. साइड पार्टेड हेयरलुक जंच रहा है.
मालदीव वेकेशन की इस तस्वीर में अदिती कमाल लग रही हैं. ब्लैक कलर उनके ऊपर खूब जंच रहा है. अदिती का अंदाज निराला है.
वेस्टर्न के अलावा अदिती एथनिक भी खूब पहनती हैं. इस ऑफ व्हाइट लहंगे में वो कमाल लग रही हैं. अदिती ने इस लुक को चोकर नेकलेस से कंप्लीट किया है.