राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट, बनना चाहती थी आर्मी अफसर फिर कैसे बन गईं दिव्यांका टॉप एक्ट्रेस?
आज दिव्यांका त्रिपाठी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने कई हिट सीरियल्स में काम कर अपने नाम का परचम टीवी इंडस्ट्री में लहराया है. हालांकि उनके परिवार का इस इंडस्ट्री में कोई बैकग्राउंड नहीं रहा फिर भी हसीना ने अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया.
एक्ट्रेस का जन्म भोपाल में हुआ और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने भोपाल में ही सरोजिनी नायडू गवर्नमेंट गर्ल्स पीजे कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.
स्कूल टाइम से ही अदाकारा ड्रामा में पार्टिसिपेट करती थीं. कॉलेज के दिनों में उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो का एक एपिसोड होस्ट किया जिसके लिए उन्हें 800 रुपए मिले थे. दिव्यांका त्रिपाठी को बचपन से ही आर्मी ऑफीसर बनना था.
उन्होंने भोपाल राइफल अकादमी से राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग ली और इसमें वो गोल्ड मेडलिस्ट थीं.
लेकिन फिर उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि वो टीवी की पॉपुलर अदाकारा बन गईं. हसीना ने दूरदर्शन के सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान बनूं मैं तेरी दुल्हन से मिली.
इसके बाद 2017 में उन्होंने ये है मोहब्बतें में इशिता भल्ला का किरदार निभाया जिससे उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज और ओटीटी में भी काम किया और वहां भी अपना डंका बजाया.
अब दिव्यांका ने लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 से टीवी की दुनिया में एक बार फिर जबरदस्त वापसी की है.