पति विवेक दहिया संग दिव्यांका त्रिपाठी लेट नाइट मस्ती, चीन में यूं कर रहीं एंजॉय
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 12 Nov 2025 04:23 PM (IST)
1
दिव्यांका ने कई सारे फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें वो कई गैजेट एक्सप्लोर करती दिखीं.
2
दिव्यांका और विवेक ने चीन में ट्रेन जर्नी भी एंजॉय की.
3
इस फोटो में वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं. दोनों कपल गोल्स दे रहे हैं.
4
दिव्यांका ने चीन में खाने का भी लुत्फ उठाया. इस येलो ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
5
पति संग चीन की सड़कों पर मस्ती करती दिव्यांका की तस्वीरें वायरल हैं.
6
इस फोटो में दोनों मिरर सेल्फी लेते दिखें. उन्होंने लेट नाइट पार्टी भी एंजॉय की.
7
दिव्यांका और विवेक साथ में बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आए.