जब बिना शादी के बच्चा गोद लेना चाहती थी Divyanaka Tripathi, कहा- 'मैं एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में थी...'
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 07 Sep 2023 12:44 PM (IST)
1
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर चर्चा की है.
2
'मैं एक बेहद टॉक्सिक रिलेशन में थी. मुझे हर हाल में इस रिश्ते से बाहर निकलना था. इस वजह से मैंने खुद को काम मे बिजी कर रहा है
3
इस दौरान मेरा पैर भी फैक्चर हुआ. तब मेरी मां से मुझे खुद से प्यार करना सिखाया.
4
दिव्यांका ने आगे बताया कि मैं एक अलग ही जोन में थी. उस वक्त मं बुरी तरह से टूट चुकी थी.
5
एक ऐसा पार्टनर ढूंढ रही थी जिसे मैं प्यार कर सकूं और जो मुझे प्यार दे सके. तब मेरी मां ने मुझे समझाया कि प्यार को बाहर क्यों ढूंढना, खुद से प्यार करना सिखो.
6
दिव्यांका आगे कहती हैं कि अगर मेरी लाइफ में विवेक नहीं आए हुए होते, तो मैं एक बच्चा गोद लेने वाली थी.
7
लेकिन जब वह मेरी जिंदगी में आए तो कई सारी चीजें बदल गईं. वैसे भी पति बच्चों से कम नहीं होते.