Divya Agarwal को इंडस्ट्री में पूरे हुए 5 साल, डेब्यू शो ‘स्प्लिट्सविला’ से एक्स BF समेत अन्य कंटेस्टेंट्स संग शेयर की तस्वीरें
एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) को टीवी इंडस्ट्री में आए 5 साल हो गए हैं. एक्ट्रेस ने एमटीवी के शो ‘स्प्लिट्सविला’ से डेब्यू किया था.
23 जुलाई 2022 को इस शो के 5 साल होने पर दिव्या अग्रवाल ने रणविजय सिंह समेत अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
दिव्या अग्रवाल अपने को-कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. फोटोज के जरिए उन्होंने अपनी जर्नी बताई है.
वहीं, एक तस्वीर दिव्या अग्रवाल और उनके एक्स बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा की है. दिव्या और प्रियांक उस वक्त एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे.‘बिग बॉस’ में आने के बाद प्रियंक को बेनाफ्शा सूनावाला से प्यार हो गया था और उन्होंने दिव्या से ब्रेकअप कर लिया था.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्या ने एक नोट भी लिखा है, जिसमें पछतावे और प्यार के बारे में बात की है.
दिव्या अग्रवाल ने लिखा, “स्प्लिट्सविला को 5 साल. बहुत ही अद्भुत यात्रा है. हम बेवकूफ, युवा और सुपर वाइल्ड थे. जादू सभी ने महसूस किया और आज भी यह कई लोगों के दिलों में एक खास जगह रखता है. कोई पछतावा नहीं, सिर्फ प्यार, सीख रही.”
दिव्या अग्रवाल आज टीवी का जाना-माना नाम है. उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ की ट्रॉफी भी हासिल की थी.
बता दें कि, प्रियांक के बाद दिव्या ‘ऐस ऑफ स्पेस’ के को-कंटेस्टेंट वरुण सूद को डेट कर रही थीं, लेकिन 2022 में उनसे भी ब्रेकअप हो गया.