'नागिन' फेम Adaa Khan ने बीच समंदर दिखाए जलवे, लेटेस्ट तस्वीरों में देखें सिजलिंग अवतार
टीवी की सुपरहॉट हीरोइन अदा खान (Adaa Khan) समंदर किनारे छुट्टी एंजॉय कर रही हैं. अदा ने सोशल मीडिया पर अपनी लग्जरी वेकेशन पिक्स शेयर की हैं. इनमें वह यॉट पर बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों में अदा ने येलो कलर का टॉप पहना है और पर्पल स्लिट स्कर्ट पहनी है. अदा इस लुक में काफी बोल्ड और सिजलिंग लग रही हैं.
छोटे पर्दे की अदाकारा अदा खान (Adaa Khan) एक्टिंग ही नहीं, बल्कि बोल्ड लुक से भी चर्चा में रहती हैं.
अदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं.
अदा की खूबसूरती और ग्लैमर कमाल का है इसलिए फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं.
एक फोटोशूट के लिए अदा येलो फ्रिल गाउन पहने दिखाई दे रही हैं. इस लुक में वह किसी सिंड्रेला से कम नहीं लग रहीं.
इंस्टाग्राम पर तस्वीरों में अदा की अदाएं किसी को भी मदहोश करने के लिए काफी हैं.