Divya Agarwal Wedding: कॉकटेल पार्टी में होने वाले पति के साथ जमकर नाचीं दिव्या अग्रवाल...निक्की तंबोल संग दिए पोज, सामने आईं इनसाइड तस्वीरें
वहीं अब इस पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं. जिन्हें दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया था.
इन तस्वीरों में दिव्या कभी अपने होने वाले पति अपूर्वा संग डासं करती नजर आ रही हैं. तो कभी ये कपल केक काटते हुए दिखाई दिए.
अपनी शादी की कॉकटेल पार्टी में दिव्या अग्रवाल सिल्वर कलर की स्टाइलिश साड़ी में नजर आई हैं. वहीं अपूर्वा ब्लैक डैपर लुक में दिखे.
पार्टी की एक फोटो में दिव्या अग्रवाल बिग बॉस फेम निक्की तंबोल के साथ नजर आ रही हैं. जो ब्लैक कलर की साड़ी में कहर ढा रही थी.
इसके अलावा कुछ तस्वीरों में दिव्या 'स्प्लिट्सविला 10' फेम आकाश चौधरी और निबेदिता पाल के साथ भी पोज देती दिखी.
वहीं एक फोटो में दिव्या और अपूर्वा रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दिए. दोनों की ये केमिस्ट्री फैंस को भी पसंद आ रही हैं.
दिव्या अग्रवाल और अपूर्वा एक्ट्रेस के होमटाउन में 20 फरवरी को शादी करने वाले हैं. कपल की ये शादी बेहद ही सादगी के साथ होगी.