Divya Agarwal की कॉकटेल पार्टी में खूब हुई मस्ती, सितारों ने जमकर मचाया धमाल, नाच-गाने से सजी महफिल
बिग बॉस ओटीटी 1 की विनर दिव्या ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल से शादी की तारीख का ऐलान किया था. इसी साल 20 फरवरी को ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा.
शादी से पहले कपल ने धमाकेदार कॉकटेल पार्टी की है. इस पार्टी के कपल के फ्रेंड्स और खास रिश्तेदार शामिल हुए.
दिव्या अग्रवाल की पार्टी में टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह भी पहुंचे. एक्टर ने लुक ने सभी का ध्यान खींचा.
जिया शंकर भी दिव्या और अपूर्वा की पार्टी का हिस्सा बनीं. बिग बॉस ओटीटी 2 फेम जिया ब्लैक वनपीस में पार्टी में नजर आईं.
दिव्या की कॉकटेल पार्टी में एजाज़ खान भी शामिल हुए. एजाज़ के साथ फोटो में दिव्या-अपूर्वा कूल स्पेक्स पहने नजर आए.
नायरा बनर्जी भी दिव्या के वेडिंग फंक्शन में पहुंचीं. नायरा ने लाइट ग्रीन कलर का आउटफिट कैरी किया था. साथ ही एक्ट्रेस ने एक गोल्डन कलर का बैग भी कैरी किया था.
कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस भी दिव्या अग्रवाल की पार्टी में शामिल हुए. डांसर टेरेंस व्हाइट शर्ट और ब्लैक पेंट में पार्टी में पहुंचे.
एक्टर और सिंगर सुयश रॉय भी दिव्या-अपूर्वा की पार्टी का हिस्सा बने. सुयश ने दिव्या की कॉकटेल पार्टी में गाना भी गाया.
सुयश रॉय के गाए गाने पर दिव्या और अपूर्वा डांस करते भी दिखे. कपल का डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.