'सिंदूर ना लगाने पर मेरे पति को दिक्कत नहीं, फिर तुम्हें क्या?', ट्रोलर्स को दिशा परमार ने दिया करारा जवाब
शादी के बाद अभिनेत्री दिशा परमार ससुराल में अपना सबसे खूबसूरत समय बिता रही हैं. अपने फैंस को भी वो तस्वीरों के जरिए अपनी जिंदगी के सुनहरे पलों की झलक दिखाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने पिंक साड़ी में अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं.
पिंक साड़ी में दिशा का ये लुक देखकर हर कोई मोहित हो गया है. वो बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं.
इन्हें देखकर कुछ लोगों ने तारीफ की है तो कुछ ने सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने सिंदूर नहीं लगाया है जिसे लेकर कई सारे कमेंट्स लोगों ने लिखे हैं.
इस तस्वीर पर लोगों ने इस तरह के कमेंट किए- सिंदूर नहीं लगाया आपने?, सिंदूर लगाती तो और खिलती, सिदूर लगाने में क्या होता...
ऐसे लोगों को जवाब देते हुए दिशा ने लिखा- जो लोग भी मेरे कमेंट में आकर निगेटिव बातें फैला रहे हैं उनसे मैं कहता चाहती हूं कि ये मेरी च्वाइस है कि मुझे सिंदूर लगाना है या नहीं. मेरा जब मन होगा मैं इसे लगाउंगी. मेरे पति को इससे कोई दिक्कत नहीं. मेरे परिवार को इससे कोई दिक्कत नहीं, फिर आप लोग परेशान क्यों हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी दिशा को ऐसे सवालों का सामना करना पड़ा है.
हालांकि वो कई बार सिंदूर लगाए भी दिखी हैं. पिछले दिनों पति राहुल वैद्य की लाइव चैट में भी एक फैन ने ऐसा सवाल पूछ दिया था.
आपको बता दें कि शादी के बाद दिशा परमार लगातार हाथों में चूड़ा पहने नज़र आती हैं. उनकी तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं.
(Photos- Disha Parmar Instagram)