Disha Parmar-Rahul Vaidya Pics: डिनर डेट पर रोमांटिक हुए राहुल वैद्य और दिशा परमार, किस करते आए नजर
ABP Live | 03 Jun 2022 06:05 PM (IST)
1
सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) मनोरंजन जगत के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं.
2
पिंक साड़ी में दिशा की खूबसूरती देखने लायक थी, वहीं राहुल भी ट्रेडिशनल लुक में हैंडसम लग रहे थे.
3
इससे पहले, राहुल और दिशा ने शादी के बाद पहली गुड़ी पड़वा मनाई थी.
4
ब्लैक टैंक टॉप और डेनिम जींस में दिशा जहां बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं कैजुअल लुक में सिंगर भी जच रहे हैं.
5
दिशा द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों में से एक में राहुल अपनी लेडीलव को गाल पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं.