Dipika Kakar से लेकर Shweta Tiwari तक, बिग बॉस की ये फीमेल विनर्स अब कर रही हैं ये काम
रुबिना दिलैक मां बनने वाली हैं और फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों का आनंद ले रही हैं. एक्ट्रेस अपने पति और होने वाले पिता अभिनव शुक्ला के साथ एलए में एक महीने के बेबीमून पर गई थीं. उन्होंने कई प्रोजेक्ट भी किए और बीबी खिताब जीतने के बाद कुछ समय के लिए टीवी शो शक्ति का भी हिस्सा रहीं.
तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस 15 का खिताब जीतने के बाद बड़े पैमाने पर प्यार और पहचान मिली. उन्हें आखिरी बार एकता कपूर के शो नागिन 6 में देखा गया था, जो सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीजन में से एक है. तेजस्वी के पास बहुत सारे ब्रांड एंडोर्समेंट पाइपलाइन में हैं. अपनी बड़ी जीत के बाद उन्होंने एक कार और फ्लैट भी खरीदा.
गौहर खान भी इस साल मां बनीं हैं और इसके तुरंत बाद उन्होंने काम भी फिर से शुरू कर दिया है. गौहर कई टीवी शो, फिल्मों, म्यूजिक वीडियो और वेब शो का भी हिस्सा रही हैं. अभी उनके पास कई प्रोजेक्ट भी हैं.
दीपिका कक्कड़ इस साल मां बनीं. आखिरी बार टीवी शो कहां हम कहां तुम और ससुराल सिमर का 2 में नजर आईं दीपिका ने खुद को व्लॉग में शामिल कर लिया. प्रेग्नेंसी के दौरान दीपिका ने शुरुआत में अपने बच्चे के साथ समय बिताने और फिर काम फिर से शुरू करने की इच्छा जाहिर की थी.
बिग बॉस 4 की विजेता श्वेता तिवारी हमेशा की तरह स्टाइल से जी रही हैं. उनके हाथ में ढेर सारे प्रोजेक्ट हैं. वह रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी, वह हाल ही में एक विज्ञापन के लिए रोनित रॉय के साथ नजर आईं. दोनों ने स्क्रीन पर जादू बिखेरा.
जूही परमार ने हाल ही में वेब प्लेटफॉर्म पर 90 के दशक पर आधारित एक दिल छू लेने वाला शो किया है और इसे खूब प्यार मिल रहा है. उन्होंने अपनी एक्टिंग के लिए एक पुरस्कार भी जीता.
टीवी की फेमस वैंप - उर्वशी ढोलकिया, जो कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका के किरदार के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में पुष्पा इम्पॉसिबल में नजर आईं. शो में उन्होंने देवी सिंह शेखावत का किरदार निभाया था. वह एकता कपूर की नागिन का भी हिस्सा थीं.