Dipika Kakar से लेकर Divyanka Tripathi तक, एक्टिंग से दूर होकर भी क्वीन वाली लाइफ जीती हैं ये एक्ट्रेस
दिव्यांका त्रिपाठी – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम टीवी शो ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से अपना करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का है. जिन्होंने इस शो से घर-घर में पहचान बनाई है. इसके बाद एक्ट्रेस शो ‘ये है मोहब्बतें’ में नजर आई. इस शो से भी दिव्यांका को अपार सफलता मिली और वो टीवी की टॉप एक्ट्रेस बन गई.
दिव्यांका ने इन शोज से एक्ट्रेस ने खूब शोहरत और दौलत भी हासिल की थी. यही वजह है कि आज एक्टिंग से दूर होकर भी एक लग्जरी लाइफ की मालिकन हैं. बता दें कि एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘खतरों के खिलाड़ी’ में देखा गया था. बता दें कि एक्ट्रेस ने एक्टर विवेक दहिया से शादी की है.
रुबीना दिलैक – टीवी इंडस्ट्री में ‘छोटी बहू’ के जरिए राज करने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. रुबीना ने टीवी शो ‘शक्ति’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी कर ली. आखिरी बार रुबीना का ‘बिग बॉस’ में देखा गया था. जिसकी ट्रॉफी भी उन्होंने अपने नाम की थी.
वहीं एक्टिंग से दूर होकर भी रुबीना सोशल मीडिया के जरिए मोटी कमाई करती हैं और लग्जरी लाइफ जीती हैं. इसका सबूत एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट देती हैं.
दीपिका कक्कड़ – ‘बिग बॉस 12’ की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपना मदरहूड पीरियड एंजॉय कर रही हैं. दीपिका और शोएब इब्राहिम कुछ वक्त पहले ही एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं. दीपिका ने टीवी की दुनिया में अपनी पहचान टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ से बनाई थी. शो ने दीपिका को खूब नाम और फेम दिया था.
हालांकि इस शो के बाद एक्ट्रेस ने बहुत कम टीवी शोज में काम किया. अब वो फिलहाल एक्टिंग को अलविदा कह चुकी हैं. बावजूद इसके दीपिका की लग्जरी लाइफ में कोई कमी नहीं हैं. आज भी वो क्वीन वाली लाइफ जीती हैं और अपने यूट्यूब चैनल से काफी मोटी कमाई करती हैं.
सौम्या टंडन - टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ से घर-घर में फेमस हुई थीं. इस शो के एक एपिसोड के लिए एक्ट्रेस 50 हजार रुपए तक की फीस चार्ज करती थीं. यही वजह है कि आज वो भी करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं. हालांकि अब एक्ट्रेस एक्टिंग से दूर हो चुकी हैं. फिर वो काफी लग्जरी लाइफ जीता हैं. जिसकी झलक वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.