मां और बेटे संग आउटिंग पर निकलीं दीपिका कक्कड़, अपनी मम्मी की गोद में बेहद क्यूट लगे रूहान
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 27 May 2024 10:57 AM (IST)
1
दीपिका कक्कड को बीते दिन अपने बेटे रूहान संग जुहू में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया.
2
इस दौरान दीपिका अपने बेटे रूहान को गोद में लिए हुए नजर आईं.
3
मम्मी दीपिका की गोद में रूहान बेहद क्यूट लग रहे थे. रूहान ने पिंक और व्हाइट स्ट्रेप वाली टीशर्ट के साथ ब्लू कलर की शॉर्ट्स पहनी हुई थी. रूहान बेहद ही प्यारे लग रहे थे.
4
वहीं दीपिका इस दौरान ब्लैक कलर के शॉर्ट कुर्ते के साथ ब्लू कार्गो डेनिम पहने हुए नजर आईं.
5
दीपिका ने इस दौरान अपने बालों को ओपन छोड़ा था. नो मेकअप लुक में भी दीपिका काफी खूबसूरत लग रही थीं.
6
बेटे रूहान को गोद में लिए हुए दीपिका ने अपनी मां संग पैप्स के लिए खूब तस्वीरें क्लिक कराईं.
7
दीपिका की मां और बेटे संग ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस इन्हें काफी लाइक कर रहे हैं.