लव मैरिज के डेढ़ साल में ही टूट गया दीपिका कक्कड़ की ननद का घर? पति से ले रहीं तलाक? शौहर को जोड़ने पड़े हाथ
हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. दरअसल, सबा ने अपने पति के साथ प्रैंक किया था और उसका वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया था.
इस वीडियो में सबा पति से छुपकर वीडियो बनाती हैं और फिर उनके साथ लड़ाई करती हैं. सबा पति से कहती हैं कि उन्हें अब ससुराल में नहीं रहना है. वो अपने घर जाना चाहती हैं.
ये सब सुनकर सबा के पति परेशान हो जाते हैं. पहले वो भी काफई गुस्सा करते हैं और फिर वो हाथ जोड़कर सबा को समझाते हैं. हालांकि, फिर मामले को तूल पकड़ता देख वो पति को प्रैंक के बारे में बता देती हैं. सबा के फैंस को ये वीडियो पसंद नहीं आया.
इसके बाद सबा और सनी दूसरा वीडियो शेयर करते हैं. इस वीडियो की शुरुआत में वो कहते हैं कि अब हम प्रैंक वीडियो नहीं बनाएं, अगर आप लोगों को पसंद नहीं हैं.
फिर सबा सनी से कहती हैं कि हमने सोचा था कि हम तलाक का प्रैंक करेंगे. ये सुनकर सनी शॉक्ड हो जाते हैं. फिर सबा कहती हैं कि हमें पता था कि आप समझ जाएंगे.
सबा ने कहा कि मैंने तलाक के झूठे पेपर दिखाने का भी सोचा लेकिन फिर लगा कि आपको लगेगा कि मैं पागल हूं. फिर सनी ने कहा अच्छा है नहीं बनाया.
बता दें कि सबा ने लव मैरिज की है. वो अपनी शादी में और ससुराल में काफी खुश हैं. जल्द ही वो मुंबई में नया रेस्टोरेंट ओपन करने वाले हैं.