हिट फिल्मों में किया काम लेकिन नहीं मिली पहचान, फिर एक सीरियल ने बदली किस्मत, 15 सालों से टीवी पर राज कर रहा ये एक्टर
दिलीप जोशी का जन्म 26 मई 1968 को पोरबन्दर गुजरात में हुआ था. एक्टर ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है. दिलीप ने एक्टिंग के लिए महज 12 साल की छोटी उम्र में ही पढ़ाई को अलविदा कह दिया था.
12वीं की पढ़ाई छोड़ने के बाद दिलीप जोशी ने फिर कार चलाई, फिल्मों में किया काम लेकिन पहचान नहीं मिल पाई..एक्टर ने 25 साल से ज्यादा थियेटर किया उन्हें पहले रोल के लिए सिर्फ 50 रुपये मिले थे. जहां उन्होंने बैकस्टैज आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया है.
एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन वो सिर्फ साइड रोल में ही नजर आए हैं.
दिलीप जोशी की लगातार मेहनत करने के बाद उन्हें इंडस्ट्री में ऐसी पहचान मिली कि आज पूरी दुनिया उन्हें एक ही किरदार के नाम से जानती हैं.
साल 2008 में मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर आया था. इसके अंदर दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार में नजर आए थे. इसी किरदार की वजह से आज उनको पहचाना जाता है.
इस सीरीयल में बबीता भाभी और जेठालाल की जोड़ी ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. इस शो को दर्शकों का लगातार 15 साल तक भरपूर प्यार मिलता रहा. शो में बबीता भाभी के रोल में मुनमुन दत्ता नजर आ रही हैं.
दिलीप जोशी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से भरपूर शोहरत हासिल की है. एक्टर 15 सालों से इस सीरियल की बदौलत इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप जोशी आज 47 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं औऱ उनके पास कई लक्जरी कारें भी हैं. फिलहाल एक्टर के बर्थडे पर उनके चाहने वालों की तरफ से सोशल मीडिया से लेकर हर जगह प्यार दे रहे हैं.