Indian Idol: क्या Pawandeep को Arunita kanjilal ने गिफ्ट की महंगी ऑडी Q7 कार? जानिए और भी बेशकीमती तोहफों के बारे में
इंडियन आइडल सीजन 12 को प्रतिभाशाली सिंगर पवनदीप ने जीत लिया है.15 अगस्त को हुए शानदार फिनाले में उन्हें 25 लाख रुपए की इनाम राशि और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार मिली है. उनके बाद अरुणिता कांजीलाल दूसरे नंबर और तीसरे नंबर पर सायली कांबले रहीं. दोनों को 5-5 लाख रुपए दिए गए हैं. इस बीच अफवाह है कि पवनदीप को उनके साथी कंटेस्टेंट की तरफ से कई महंगे गिफ्ट मिले हैं. इनमें अरुणिता के गिफ्ट ने सबको हैरान कर दिया है.
अब आप इस खबर पर यकीन करें या न करें लेकिन टीवी इंडस्ट्री में इस तरह की चर्चाओं ने सुर्खियां बटोरी हुई हैं कि शो में पवनदीप राजन को अरुणिता कांजीलाल ने ऑडी क्यू7 कार गिफ्ट की है. इन कारों की कीमत 69.27 लाख रुपए से 81.18 तक होती हैं. अरुणिता और पवनदीप के बीच लव एंगल को काफी पसंद किया गया था. हालांकि ये सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट ही था.
शो में तीसरे नंबर पर रही सायली कांबले ने पवनदीप को सोने की चेन गिफ्ट की है जिसकी कीमत 72 हजार रुपए बताई जा रही है.
मोहम्मद दानिश ने पवनदीप को 14 लाख का गिटार दिया है. दानिश शो में चौथे नंबर पर रहे हैं.
पांचवें नंबर पर आने वाली शन्मुखाप्रिया ने पवन दीप को मनीष मलहोत्रा का डिजायन किया हुआ सूट दिया है जिसकी कीमत 1.3 लाख रुपए हैं.
श्रिषा ने पवनदीप को जीत की बधाई देते हुए एक रोलेक्स की घड़ी गिफ्ट की है. इस घड़ी की कीमत 2.15 लाख रुपए बताई गई है.
निहाल तोरो ने पवनदीप को चॉकलेट से भरी एक बड़ी सी टोकरी गिफ्ट की है जिसकी कीमत 60 हजार रुपए हैं.
शो में कंटेस्टेंट रहे सवाई माधो सिंह ने भी पवनदीप को खास तोहफा दिया है. राजस्थान के सवाई माधो ने उन्हें राजस्थानी ड्रेस गिफ्ट दी है.
पवनदीप के करीबी दोस्त आशीष कुलकर्णी ने उन्हें नाइकी के शूज़ का जोड़ा गिफ्ट किया है. इन जूतों की कीमत 35 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है.
अंजलि गायकवाड़ ने सीजन 12 के विनर पवनदीप को 4 लाख रुपए का एक ब्रासलेट गिफ्ट किया है. ये ब्रासलेट प्लेटिनम का बताया जा रहा है.
अनुष्का बनर्जी ने पवनदीप को 23 हजार रुपए का परफ्यूम गिफ्ट किया है.