युजवेंद्र से तलाक के बाद पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुईं धनश्री वर्मा, ब्लैक आउटफिट में दिखा गॉर्जियस अवतार
धनश्री वर्मा की ये तस्वीरें आज यानि शुक्रवार की है. जब उन्हें मुंबई के इवेंट में पैपराजी ने स्पॉट किया.
इस इवेंट में धनश्री वर्मा काफी ग्लैमरस लुक में दिखी. उन्होंने ब्लैक कलर का साइडकट जंपसूट पहना था.
धनश्री वर्मा ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप, खुले कर्ली बालों के साथ कंपलीट किया. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
इस इवेंट में धनश्री ने पैपराजी को एक से बढ़कर एक पोज दिए. हाई हील्स ने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा दिए.
धनश्री ने पैपराजी को स्माइल करते हुए पोज दिए. बता दें कि धनश्री ने हाल में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक लिया है.
धनश्री और युजवेंद्र ने करीब पांच साल बाद तलाक लेकर अपनी शादी तोड़ ली है. पिछले एक साल से दोनों अलग भी रहे थे.
धनश्री और युजवेंद्र का तलाक मुंबई के फैमिली के कोर्ट में हुआ था. जहां दोनों चेहरे पर मास्क लगाकर पहुंचे थे.