Puja Banerjee Pics: शादी के बाद टीवी की पार्वती ने पहली बार खेला सिंदूर, बंगाली लुक में जीता फैंस का दिल
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी निजी जिंदगी की झलकियां शेयर करती रहती हैं.
बीते दिन दशहरा के मौके पर बंगाली परंपरा में ‘सिंदूर खेला’ मनाया जाता है और पूजा बनर्जी ने भी शादी के बाद पहली बार सिंदूर खेला.
उन्होंने गोरेगांव के एक काली मंदिर में अपनी पारंपरिक शादी के बाद पहली बार सिंदूर खेला. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि, भले ही उनकी शादी साल 2020 में कोर्ट मैरिज हो गई थी, लेकिन परंपरा के मुताबिक उन्होंने 2021 में शादी की थी.
साथ ही उन्होंने जब कोर्ट मैरिज की थी, उसके बाद से कोरोना महामारी आ गई थी और वह कोई भी त्योहार नहीं मना पाई थीं.
इसके लिए इस बार उनकी पहली दुर्गा पूजा, दशहरा और सिंदूर खेला थी. सिंदूर खेला में पूजा बंगाली लुक में नजर आईं. उन्होंने व्हाइट और रेड साड़ी पहनी थी.
पूजा बनर्जी ने साल 2020 में टीवी एक्टर कुणाल वर्मा से शादी थी. इसके बाद वह एक बेटे की मां बनी थीं. नवंबर 2021 में वे रीति-रिवाज से दोबारा शादी के बंधन में बंधे थे.
पूजा बनर्जी टीवी की सबसे काबिल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह ‘देवों के देव.. महादेव’, ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ जैसे हिंदी टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.
पूजा बनर्जी इन दिनों टीवी से दूर हैं और बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. वह कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं, जो बंगाली में हैं.