देवोलीना भट्टाचार्जी ने पहली बार दिखाया बेटे जॉय का चेहरा, अन्नप्राशन सेरेमनी से शेयर की क्यूट तस्वीरें
टीवी की गोपी बहु यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने 18 दिसंबर 2024 को बेटे जॉय को जन्म दिया था. अब 6 महीने बाद उन्होंने अपने फैंस के सामने बेटे का फेस रिवील किया है.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 10 जून को बेटे की अन्नप्राशन की तस्वीरें की हैं. इसमें देवोलीना के पति संग उनका पूरा परिवार मौजूद है.
तस्वीरों में देवोलीना साड़ी पहने और लाल बिंदी लगाए बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अपने बेटे के संग एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उनका बंगाली लुक बेहद प्यारा लग रहा है.
वहीं उनके पति शहनवाज कुर्ता पायजामा के साथ जैकेट पहने अपने बेटे के साथ पूजा में बैठे दिखे.
एक्ट्रेस के बेटे की इस खास सेरेमनी में उनके 'साथ निभाना साथिया' के को-स्टार्स भी मौजूद थे.
पोस्ट शेयर करते हुए देवोलीना ने कैप्शन में लिखा- 'हाथ जोड़कर और कृतज्ञता से भरे दिल से, हमने अपने प्यारे बेटे का अन्नप्राशन मनाया, जॉय ने अन्न (चावल) का पहला पवित्र स्वाद चखा.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'मां अन्नपूर्णा उसे स्वास्थ्य, बुद्धि और भरपूर जीवन का आशीर्वाद दें. एक खूबसूरत मील का पत्थर, जिंदगी भर के लिए एक यादगार.'