निया शर्मा करने वाली हैं शादी? प्यार और करियर को लेकर भी कह डाली ये बड़ी बात
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 10 Jun 2025 06:56 PM (IST)
1
निया शर्मा 34 साल की हो चुकी हैं. हालांकि, इस उम्र में भी वो कुंवारी हैं.
2
निया शर्मा हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की.
3
निया से भारती ने पूछा कि वो शादी कब कर रही हैं और उन्हें कभी प्यार हुआ है.
4
निया ने भारती को मजाक में कहा कि हर्ष को तो तुम ले गई. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें बहुत बार प्यार हुआ है.
5
निया ने बताया कि वो शादी तब करेंगी जब उन्हें कोई ऐसा बंदा मिले जो उनका लाइफ में ठहराव लेकर आए.
6
एक्ट्रेस ने कहा कि वो जानती हैं कि उन्हें कोई भी गुड लुकिंग मिल जाएगा और वो भी गुड लुकिंग हैं.
7
एक्ट्रेस ने कहा कि 20s और 30s सेम नहीं हो सकता. ऐसे में जब उन्हें समझने वाला और उनके करियर को तवज्जो देने वाला शख्स मिलेगा तो वो जरूर शादी करेंगी.