लव जिहाद के नाम पर ट्रोल करने वालों पर फूटा Devoleena Bhattacharjee का गुस्सा, बोलीं- अगर मैं अमीर आदमी से शादी करती तो मुझे गोल्ड डिगर कहते
वहीं जबसे उन्होंने शादी की है, तबसे वह ट्रोलस के निशाने पर हैं.
मुश्लिम लड़के से शादी करने की वजह से एक्ट्रेस को आए दिन लव जिहाज को लेकर ट्रोल किया जाता है. वहीं अब गोपी बहू ने इन सभी ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
उन्होंने कहा कि 'किसके पास इतना समय है कि वे इन सब चीजों पर ध्यान दें. मैं सिर्फ अपने मतलब के लिए सोशल मीडिया चलाती हूं. अगर मैं किसी अमीर लड़के से शादी करती, तो मुझे गोल्ड डिगर का टैग दे दिया था. वहीं शाहरुख खान जैसे किसी शख्स से शादी करती, तो लोग बोलते उसने कैसे इससे शादी कर ली...मैं अब ये समझ चुकी हूं कि चाहे कुछ भी कर लो, लोग आपके बारे में निगेटिव बोलेंगे ही.'
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि 'ये मेरी पर्सनल लाइफ है, तो पूरी तरह से मैं तय करूंगी कि मुझे किससे शादी करनी है और किससे नहीं. लोगों ने मेरे पति के लुक्स को लेकर भी बहुत बुराभला बोला है. मैं उन सबसे बस यही कहना चाहूंगी कि पैसा और लुक्स कभी एक अच्छी शादी को नहीं दर्शाता है. जरूरी ये है कि आपका पार्टनर कितना सपोर्टिव है.
वहीं देवोलीना ने अपने पति को क्रेडिट देते हुए कहा कि 'मैं शहनवाज का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि उनकी वजह से मैं आज बेहद स्ट्रॉन्ग बन चुकी हूं. वह ट्रोलिंग पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते और मुझे भी यही सिखाते हैं.
'वैसे भी जब बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स को इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता तो मैं कौन ही होती हूं शिकायत करने वाली...' बता दें कि देवोलीना अपने पति संग काफी खुश है. सोशल मीडिया पर वे आए दिन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.