आईफोन खोने से लेकर दिविशा की तबीयत बिगड़ने तक, बेटियों के साथ ऐसी रही Debina-Gurmeet की पहली इंटरनेशनल ट्रिप
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टीवी के सबसे पॉपुलर कपल हैं, जिन्हें उनके ऑन-स्क्रीन किरदार राम और सीता के लिए भी जाना जाता है. दोनों अक्सर एक-दूसरे संग फुर्सत के पल बिताने के लिए ट्रेवलिंग करते हैं. अब उनके दो और ट्रेवलिंग पार्टनर मिल गए हैं.
ये पार्टनर कोई और नहीं बल्कि उनकी दोनों नन्ही बेटियां लियाना चौधरी और दिविशा हैं. देबिना और गुरमीत अक्सर अपनी बच्चियों के साथ ट्रिप पर जाते थे. हाल ही में, कपल बेटियों के साथ पहली इंटरनेशनल ट्रिप पर गया था.
देबिना और गुरमीत अपनी बच्चियों के साथ वैलेंटाइन डे मनाने के लिए श्रीलंका गए थे. श्रीलंका पहुंचते ही गुरमीत ने मजाक में कहा था- ‘राम और सीता पहुंचे श्रीलंका.’ कपल ने ये भी कहा कि उनके दोनों बच्चियों का पहला इंटरनेशनल ट्रिप है.
श्रीलंका पहुंचते ही देबिना और गुरमीत अपनी बच्चियों की जिम्मेदारी एक्ट्रेस की मां और केयरटेकर को सौंपकर घूमने निकल गए थे. उन्होंने श्रीलंका में अपने फेवरेट रेस्तरां में खाना खाया और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.
वेकेशन एंजॉय करने के साथ-साथ देबिना और गुरमीत ने अपनी फिटनेस का भी ध्यान रखा और समंदर के किनारे वॉक पर निकल गए. फिर उन्होंने अपने बच्चों के साथ रेस्तरां में लंच किया और वहां लियाना ने बहुत शोर किया था. लियाना के शोर से हर कोई उन्हें देख रहा था. देबिना ने कहा कि वह दूसरों के बच्चों की आवाज सुनकर इरिटेट होती थी, लेकिन उनकी बेटी की आवाज सुनकर उन्हें खुशी हो रही है.
श्रीलंका में गुरमीत का एक इवेंट भी था, जहां कपल ब्लैक कलर के आउटफिट में गया था. लेट नाइट इवेंट के बाद कपल ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी.
वापसी में देबिना-गुरमीत का इंटरनेशनल ट्रिप तब खराब हो गया, जब उनकी छोटी बेटी दिविशा की तबीयत खराब हो गई. कपल अपनी बच्ची के लिए दवा लाए और फिर भारत वापसी के लिए निकल गए. एयरपोर्ट पर जाते ही देबिना को याद आया कि वह अपना आईफोन होटल में ही भूल आई हैं. हालांकि, गुरमीत ने होटल स्टाफ से बात की और फोन बाद में किसी से भिजवा देने के लिए कहा.