गुरमीत-देबीना से लेकर सनाया-मोहित तक, टीवी स्टार्स जो शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को दे बैठे दिल
TV Stars Love Story: आज हम आपको टीवी इंडस्ट्री की कुछ ऐसी चर्चित जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बीच नजदीकियां सीरियल की शूटिंग के दौरान ही बढ़ी थीं और आगे चलकर इन्होंने शादी कर ली थी.
गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) चर्चित टीवी सीरियल ‘रामायण’ की शूटिंग के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. इन्होंने सीरियल में भगवान राम और माता सीता का किरदार निभाया था. कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद गुरमीत और देबीना ने 2011 में शादी कर ली थी.
टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में साथ काम करने वाले टीवी स्टार्स दिव्यंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और विवेक दहिया (Vivek Dahiya) भी इस सीरियल की शूटिंग के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. साल 2016 में दिव्यांका और विवेक ने भोपाल में शादी कर ली थी.
टीवी इंडस्ट्री के एक और चर्चित कपल की बात कर लेते हैं जिनका नाम सनाया ईरानी (Sanaya Irani) और मोहित सहगल (Mohit Sehgal) है. यह दोनों स्टार्स चर्चित टीवी सीरियल ‘मिले जब हम तुम’ में लीड रोल्स में थे. यहीं से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई साल 2010 में इन्होंने अपने रिलेशन को सार्वजानिक किया था और साल 2016 में शादी कर ली थी.
किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) और सुयश राय (Suyash Rai) टीवी शो प्यार की एक कहानी के सेट पर करीब आये थे. कई साल की डेटिंग के बाद इन्होंने 2016 में शादी कर ली थी.
सरगुन मेहता (Sargun Mehta) और रवि दुबे (Ravi Dubey) टीवी शो 'करोलबाग' से करीब आये थे. इसके बाद दोनों ने 2013 में शादी कर ली थी.
धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और विन्नी अरोड़ा (Vinni Arora) की जोड़ी भी टीवी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक है. यह दोनों साल 2009 में प्रसारित हुए चर्चित टीवी सीरियल ‘माता पिता के चरणों में स्वर्ग’ में नज़र आए थे. ख़बरों की मानें तो इस सीरियल की शूटिंग के दौरान ही यह एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. सात साल तक डेट करने के बाद 2016 में इन्होंने शादी कर ली थी.