'पाखी' बनकर तंग आ गई थीं Aishwarya Sharma, बोलीं- बेवकूफ कैरेक्टर था, मैंने राइटर से कहा था कि ये मुझसे नहीं होगा
गुम है शो में पाखी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने खुलासा किया है कि वे इस कैरेक्टर से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं.
पाखी कैरेक्टर को उन्होंने बेवकूफ भी कहा. साथ ही कहा कि ऐसा रियल लाइफ में कोई नहीं करता.
ऐश्वर्या ने कहा कि पाखी कैरेक्टर उनके लिए जरा भी एग्जिस्ट नहीं करता , ऐसा बेवकूफ कौन हो सकता है. उन्होंने बताया कि मुझे कहा गया था कि इस शो में 100 एपिसोड्स ही होंगे. लेकिन बाद में ऐसा नहीं हुआ.
एनबीटी के मुताबिक ऐश्वर्या ने कहा- मैंने शो छोड़ा था, इस बारे में सिर्फ वे और नील भट्ट ही जानते थे.
उन्होंने बताया- पाखी शो में कई साजिशे करती दिखी लेकिन मेरे लिए ये बेहद मुश्किल हो रहा था. मैं कई बार क्रिएटिव राइटर को कहती थी कि ये मुझसे नहीं होगा.
ऐश्वर्या ने बताया कि उन्हें शुरू में कहा गया था कि पाखी कैरेक्टर पॉजिटिव होगा. लेकिन बाद में ये निगेटिव बन गया.
अब जल्द ही ऐश्वर्या खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगी. हाल ही में उन्होंने बताया कि शो गुम है से क्विट करने के बाद उन्हें रोहित शेट्टी के शो का ऑफर आया, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया.