पति ने पीटा, ससुरावाले थे नाखुश, खूब तमाशे के बाद हुआ तलाक, अब 11 महीने में फिर टूट रही एक्ट्रेस की दूसरी शादी !
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है. रूमर्स फैले हुए हैं कि एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी ठीक नहीं चल रही है.
पिछले साल मार्च 2023 में दलजीत कौर ने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी.
निखिल संग दूसरी शादी करने के बाद दलजीत कौर अपने बेटे जेडन संग केन्या शिफ्ट हो गई थीं. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक दलजीत और निखिल काफी समय से खुश नहीं थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कपल शादी के तुरंत बाद परेशानी का सामना कर रहा था और उन्हें एहसास हुआ कि वे 'इनकम्पैटिबल' हैं.
वहीं शादी के 11 महीने बाद दलजीत केनेया से भारत लौट आई हैं. यहां आने के बाद उन्होंने अपने इंस्टा से पति निखिल संग अपनी सारी फोटो डिलीट कर दी थी . साथ ही पटेल सरनम भी हटा दिया था.
इसी के बाद से रूमर्स फैलने शुरू हुए कि दलजीत की दूसरी शादी भी ठीक नहीं चल रही है और उनका निखिल पटेल संग तलाक हो सकता है.
दलजीत और निखिल के तलाक के रूमर्स फैलने के बाद एक्ट्रेस की टीम ने अभिनेत्री की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया था. ईटाइम्स के मुताबिक, टीम ने कहा कि दलजीत और उनके बेटे जेडन एक्ट्रेस के पिता की सर्जरी के लिए भारत में हैं. उनकी मां की भी तबीयत ठीक नहीं है और उनकी भी सर्जरी होगी.
बता दें कि दलजीत कौर की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनौत संग साल 2009 में हुई थी. एक्ट्रेस को अपनी पहली शादी में घरेलू शोषण का सामना करना पड़ा था.
दलजीत कौर ने कहा था कि शालीन भनोट संग शादी के दूसरे दिन ही उनकी लाइफ में परेशानी शुरू हो गई थी. क्योंकि उनके ससुराल वाले शादी में मिले गिफ्ट्स से नाखुश थे.
दलजीत ने शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और साल 2015 में इस जोड़ी का तलाक हो गया था.
दलजीत और शालीन भनोट का एक बेटा जेडेन है.