टीवी की अनुपमा को तीसरी बार मिला दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड, इवेंट में रियल लाइफ पति और बेटे संग नजर आईं एक्ट्रेस
रूपाली गांगुली को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. एक्ट्रेस को ये अवॉर्ड तीसरी बार मिला है. टीवी के दुनिया में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए रूपाली गांगुली को चुना गया है.
टीवी सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगुली लीड रोल में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. टीवी की अनुपमा को तीसरी बार इस अवॉर्ड से नवाजा गया है.
रूपाली गांगुली ने अवॉर्ड के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. तीसरी बार ये अवॉर्ड मिलने से रूपाली गांगुली बेहद खुश हैं. सोश मीडिया पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर की है.
दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रूपाली गांगुली अपने पति अश्विन वर्मा के साथ पहुंचीं. एक्ट्रेस के साथ में उनका बेटा रुद्रांश भी अपनी मां के साथ आया.
रूपाली गांगुली ने दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने पति और अपने बेटे को अपनी ताकत बताया है.
टीवी की अनुपमा ने लिखा कि मेरी बेश्कीमती ट्रॉफी, मेरे पिलर्स, मेरे पति और मेरा बेट रुद्रांश है. ये दोनों ही मेरी ताकत हैं और मेरा गर्व हैं.
अवॉर्ड फंक्शन में रूपाली गांगुली अपने पॉपुलर किरदार अनुपमा की तरह ही साड़ी पहने पहुंचीं. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के साथ बताया कि ये उनका तीसरा अवॉर्ड है.