Lockdown में क्या है बिग बॉस 13 के इन एक्स कंटेस्टेंट्स का हाल, देखें तस्वीरें
From-Instagram
देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर अपने पालतू जानवर के साथ फोटो शेयर की है. देवोलीना, रश्मी देसाई की खास दोस्तों में से एक है. (Photo Credit- Instagram)
आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. आरती ने बिग-बॉस हाउस से निकलने के बाद काफी वज़न घटा लिया है. (Instagram-artisingh5)
आसिम रियाज़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस से कहा कि मैं और हिमांशी आपकी टिक-टॉक वीडियो देख रहे है. आप और कल्ला ही सोहणा नहीं पर वीडियो बनाये, बेस्ट वीडियो को अकाउंट पर डाला जाएगा. (Instagram-asimriaz77.official)
विशाल आदित्य सिंह अपने घर की बालकनी पर बैठे दिख रहे है. वो अपने आइसोलेशन टाइम में गिटार के साथ गाना गाकर समय बिता रहे हैं. (INSTAGRAM-vishalsingh713)
बिग-बॉस के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर अपने और शहनाज़ के गाने की वीडियो शेयर की है. ये वीडियो बिहाइंड द सीन की है. सिद्धार्थ अपने काम को याद करते दिख रहें हैं. ( Instagram- realsidharthshukla)
हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम पर कल्ला ही सोहणा नहीं की बिहाइंड द सीन की वीडियो फैंस के साथ शेयर की है. जाहिर है घर पर बैठे इन सितारों को अपना काम याद आ रहा है. (Photo Credit - Instagram @iamhimanshikhurana)
शहनाज़ गिल ने अपनी फोटो को शेयर करते हुए फैंस को थैंक्यू बोला है. वो कहती हैं कि मेरे और सिद्धार्थ की वीडियो पर 22 मिलियन व्यूज़ आए इसके लिए आप सभी को धन्यवाद करती हूं. (Photo Credi- Instagram)
रश्मी देसाई ने इंस्टाग्राम पर कलर्स टीवी को धन्यवाद किया है. दरअसल, कलर्स टीवी कल से रश्मी देसाई के किए गए 4 शो को दिखाना शुरू करेगा. (Instagram- imrashamidesai)