Ormax TRP Report Week 8: नंबर 1 की पोजिशन पर बरकार 'अनुपमा', इन सीरियल के बीच हैं कांटे की टक्कर, देखें इस हफ्ते की TRP रिपोर्ट
टीआरपी लिस्ट में सबके फेवरेट टीवी शो 'अनुपमा' ने एक बार फिर अपनी जगह पहले स्थान पर कायम रखिी है. ये शो टॉप पोजिशन के साथ 71वीं रेकिंग में आया है.
इसी के साथ लिस्ट में दूसरा स्थान सबको हंसाने वाले शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिला है. इस हफ्ते इस सीरियल की रेटिंग 69 रही है.
टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इस सप्ताह तीसरे नंबर पर है. शो को इस बार 64 रेटिंग मिली है. बता दें कि मेकर्स दर्शकों के लिए इस सीरियल में और नए ट्विस्ट लाने वाले हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो भी लगातार पहले नंबर पर पहुंचने के लिए काफी कोशिश कर रहा है. लेकिन कई टीवी शो के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इस हफ्ते इस सीरियल को चौथा स्थान मिला है.
इसी के साथ टीवी शो 'तेरी मेरी डोरियां' ने टीआरपी की लिस्ट में जबरदस्त वापसी की है. इस बार ये शो 5वें नंबर पर है.
टीवी शो भाग्य लक्ष्मी में कुछ समय पहले ही लीप आया है, लेकिन इसका फायदा शो को कुछ खास नहीं मिला है. टीआरपी की लिस्ट में ये शो आठवें नंबर पर है.
साथ ही टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य इस हफ्ते 10वें नंबर पर आया है. मेकर्स इस शो में कई ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं. इसके बाद देखना होगा कि शो कि टीआरपी में क्या बदलाव देखने को मिलेगा.