'मुझे पूजा नहीं..', इस्लाम कुबूल करने के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस का किया गया था ब्रेन वॉश, अब छलका दर्द
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि चाहत खन्ना हैं. जिन्होंने बड़े अच्छे लगते हैं और कुबूल है जैसे शोज में काम करके खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.
चाहत ने बेहद ही कम उम्र में भरत नरसिंघानी संग शादी कर ली थी. लेकिन, बात नहीं बनी तो एक्ट्रेस ने एक साल में ही तलाक ले लिया.
चाहत ने अपनी लाइफ को दूसरा मौका दिया और फरहान मिर्जा संग निकाह कर लिया. इस शादी से एक्ट्रेस को दो बेटियां भी हुईं.
हालांकि, चाहत की ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और फिर से उनका तलाक हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार शादी के बाद एक्ट्रेस ने इस्लाम अपना लिया था.
नवभारत टाइम्स के अनुसार चाहत ने बताया था कि शादी के बाद उन्हें इस्लाम के बारे में पता चला. एक्ट्रेस ने कहा कि धर्म परिवर्तन उन्होंने इस वजह से नहीं किया कि वो कमजोर थीं, बल्कि वो बहक गई थीं.
चाहत ने ये भी झिझकते हुए कुबूल किया था कि इस्लाम अपनाने के लिए उनका ब्रेन वॉश किया गया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि पता नहीं उसे क्या कहेंगे, लेकिन हां कह सकते हैं.
मुझे कहा गया था कि अपने भगवान की पूजा ना करूं, शायद वो तरीका गलत था. शुक्र है कि मैं अपने घर वापस आ गई.