जिसको बोलती थी भाई, चारु असोपा ने उसी से कर ली थी सगाई, फिर इस वजह से टूटा था रिश्ता
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 12 Jun 2025 07:08 PM (IST)
1
चारु असोपा इस दिनों एक बार फिर से अपने एक्स पति राजीव सेन संग विवादों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं.
2
इसी बीच चारु की लाइफ से जुड़ी एक ऐसी बात चर्चा में आ गई है जिसे जानकर आप दंग हो जाएंगे.
3
चारु ने राजीव सेन संग शादी से पहले टीवी एक्टर नीरज मालवीय को डेट किया था.
4
इन दोनों की मुलाकात मेरे अंगने में शो के दौरान हुई थी. शो में चारु ने नीरज की बहन की भूमिका निभाई थी.
5
लेकिन शो के दौरान ही दोनों को प्यार हो गया और रील लाइफ भाई-बहन रियल लाइफ कपल बन गए.
6
प्यार इस कदर परवान चढ़ गया कि चारु ने 2016 में नीरज संग सगाई कर ली और जल्द ही शादी करने वाले थे.
7
हालांकि, कुछ वक्त बात ही इनका ब्रेकअप भी हो गया. चारु ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हमारे रिश्ते का कोई फ्यूचर नहीं था.