दिव्यांका त्रिपाठी से रूबीना दिलैक तक, ब्रेकअप के दर्द ने इन एक्ट्रेसेस से कराया ये काम
बिग बॉस विनर रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक ने अविनाश सचदेव संग ब्रेकअप का दर्द झेला है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि ब्रेकअप के बाद वह इतनी डिप्रेस हो गई थीं कि डेढ़ महीने तक खुद को एकांतवास में झोंक दिया था. वह अपने परिवार के सदस्यों से भी नहीं मिलती थीं.
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की है. इस शादी से पहले उन्होंने अपने को-एक्टर नीरज मालवीय संग सगाई की थी.
कुछ समय बाद इंगेजमेंट टूट गई थी. नीरज संग ब्रेकअप के बाद चारू नींद की गोलियां लेने लगी थीं. वह डिप्रेशन से बचने के लिए खूब ट्रैवल किया करती थीं.
दिव्यांका त्रिपाठी विवेक दहिया से शादी से पहले शरद मल्होत्रा संग रिलेशनशिप में थीं. दिव्यांका ने बताया था कि शरद से ब्रेकअप के बाद वह तंत्र-मंत्र से उन्हें वापस पाने की कोशिश करने लगी थीं.
एक्ट्रेस अदा खान अंकित गेरा से ब्रेकअप का दर्द झेल चुकी हैं. ब्रेकअप के बाद वह काफी परेशान और डिप्रेस रहने लगी थीं. हालांकि खुद को संभालते हुए उन्होंने पुराने प्यार की सारी यादें भुलाईं और जीवन में आगे बढ़ने के लिए खुद को काम में बिजी कर लिया.
सना खान का जब मेल्विन लुईस के साथ ब्रेकअप हुआ तो वह काफी टूट गई थीं. उन्होंने अपने एक्स पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था. ब्रेकअप के बाद सना ने शादी कर ली और ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.
काम्या पंजाबी एक्टर करण पटेल संग रिलेशनशिप में थीं. ब्रेकअप के बाद काम्या डिप्रेशन में चली गई थीं. कुछ दिन तो वह काफी परेशान रहीं लेकिन फिर बाद में उन्होंने खुद को संभाला और पुरानी यादों से मूव ऑन किया.