पति विक्रांत के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं मोनालिसा, जानिए कैसे बदली भोजपुरी क्वीन की लाइफ
मोनालिसा (Monalisa) अपने पति विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं. मोनालिसा ने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया. कैप्शन में लिखी पहली लाइन पढ़कर फैंस थोड़े कंफ्यूज जरूर हुए, लेकिन आगे चलकर इस गुत्थी से पर्दा उठ गया.
भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा जल्द ही पति विक्रांत सिंह के साथ स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी का हिस्सा बनने जा रही हैं.
मोनालिसा विक्रांत की जोड़ी को इंडस्ट्री की टॉप जोड़ियों में से एक गिना जाता है. सोशल मीडिया पर आए दिन इस कपल की रोमांटिक तस्वीरें छाई रहती हैं.
जैसे मोनालिसा ने पति विक्रांत के साथ इन फोटो को शेयर किया था, तो लोगों को एक पल को लगा कि मोनालिसा मां बनने जा रही हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, इनकी नई जिंदगी की शुरुआत पति के साथ नए शो में आकर हो रही है.
स्टार प्लस पर आ रहे इस रियलिटी शो में बॉलीवुड और टीवी जगत की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी को बुलाया गया है, जिनमें से एक नाम विक्रांत और मोनालिसा का भी है.
शो में धमाल मचाने वाली बात पर मोनालिसा ने लिखा कि- एक और एक होते हैं दो, यह जोड़ी है दमदार जरा बचके रहो...
इस शनिवार से शुरू हो रहे इस शो में ये जोड़ी खूब धमाल मचाती नजर आएगी.