TV Story : कपल्स के तलाक के बीच पिसा इन बच्चों का बचपन, जी रहे हैं ऐसी जिंदगी
दलजीत कौर – एक्ट्रेस दलजीत कौर ने एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी. जो इन दिनों बिग बॉस में भी नजर आ रहे हैं. दोनों का रिश्ता शादी के कुछ साल बाद टूट गया. जिसका बुरा असर उनके बेटे पर पड़ रहा है. बता दें कि दलजीत अपने बेटे के साथ हैप्पी लाइफ बिता रही हैं. लेकिन वो अपने पिता से बहुत कम मिल पाता है.
चारु असोपा – टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा की लाइफ इन दिनों काफी मुश्किलों से गुजर रही है. दरअसल चारु ने एक्टर राजीव सेन के साथ शादी की थी. लेकिन दोनों के बीच शादी के कुछ टाइम बाद ही झगड़े होने लगे. जिसके चलते चारु ने राजीव से तलाक लेने का फैसला किया. दोनों एक बेटी जियाना के पेरेंट्स है. जो चारु के साथ रहती हैं. वहीं पेरेंट्स के झगड़े में जियाना को पिता का प्यार कम मिल पा रहा है.
काम्या पंजाबी – टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने बंटी नेगी से शादी की थी. लेकिन दोनों शादी के 10 साल बाद आपसी मतभेदों की वजह से अलग हो गए. इन दोनों की भी एक बेटी है. जो अब काम्या के साथ रहती हैं. तलाक के बाद काम्या ने बताया था कि, बेटी आरा के जन्म के बावजूद उनके पहले पति में थोड़ा भी बदलाव नहीं आया था. जिसके चलते उन्होंने अलग होने का फैसला लिया.
निशा रावल और करण मेहरा - टीवी एक्ट्रेस निशा रावल अपने पति एक्टर करण मेहरा से अब अलग हो चुकी हैं. निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. ये कपल भी एक बेटे के माता-पिता है. जो अभी निशा के साथ रहता है. दोनों की तलाक की वजह से बेटे कविश को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
श्वेता तिवारी- टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने एक नहीं दो शादियां की लेकिन उनकी दोनों ही शादी असफल रही. एक्ट्रेस ने पहली शादी राजा चौधरी से की थी. शादी के दो साल बाद उनके यहां बेटी पलक ने जन्म लिया. लेकिन राजा के बुरे व्यवहार के चलते श्वेता ने उनसे तलाक ले लिया. जिसका पलक के बचपन पर बहुत बुरा असर पड़ा था.
वहीं इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटा रेयांश हुआ. लेकिन उनकी ये शादी भी ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाई और दोनों अलग हो गए. जिसके बाद दोनों अक्सर रेयांश को लेकर झगड़ा करते हुए नजर आते हैं.
आमिर अली और संजीदा शेख – टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल आमिर अली और संजीदा शेख की शादी साल 2012 में हुई थी. फिर शादी के 9 साल बाद ये कपल अलग हो गया. दोनों एक बेटी आयरा के पेरेंट्स है. वहीं तलाक के बाद आयरा की कस्टडी संजीदा को मिली, लेकिन वो अपने पति से दूर हो गई. ऐसे में उसका बचपन पिता के साए के बिना बीत रहा है.