पति करता था इस हसीना संग दरिंदगी, बीमारी में भी बनाता था फिजिकल रिलेशन, एक्ट्रेस का छलका दर्द
चाहत खन्ना ने महज 20 साल की उम्र में भरत नरसिंहान संग सात फेरे लिए थे. हालांकि, एक्ट्रेस की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और उनका तलाक हो गया.
चाहत ने खुलासा किया था कि उनके पति भरत नरसिंहान उन पर घरेलू हिंसा किया करते थे.
2013 में चाहत ने फरहान मिर्जा संग शादी की थी. इस कपल की दो बेटियां भी हुईं, लेकिन इनका रिलेशनशिप भी ज्यादा नहीं चल पाया.
फरहान से चाहत ने 2018 में तलाक ले लिया था.एक्ट्रेस ने फरहान पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे.
एक्ट्रेस ने कहा कि फरहान घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न करता था.चाहत ने ये भी कहा कि वो निकम्मा है और उन्हें हमेशा नीचा दिखाता है, जबरदस्ती करता है.
चाहत ने ये भी कहा था कि मेरे बीमार होने के बावजूद फरहान फिजिकल रिलेशन बनाने की डिमांड करता था.
वहीं फरहान ने आरोप लगाया था कि चाहत का रिभू मेहरा संग अफेयर था.एक्ट्रेस ने अफेयर वाली बात को एक्सेप्ट भी किया था.