16 साल की उम्र में की पहली शादी, फिजिकल टॉर्चर करता था एक्स हसबैंड, इस एक्ट्रेस ने दो बार झेला तलाक का दर्द
चाहत खन्ना किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई शोज में काम किया है. टीवी के सुपरहिट शोज 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कुबूल है' में नजर आ चुकीं चाहत खन्ना ने भले ही इंडस्ट्री में फेम कमाया हो, लेकिन एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ बेहद खराब रही हैं.
चाहत खन्ना ने दो बार शादी की, लेकिन दोनों बार उनकी शादी टूट गई. एक्ट्रेस ने अपने दोनों पतियों पर गंभीर आरोप लगाया था. एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी तमाम कोशिशों के बाद भी असफल साबित हुई है.
चाहत ने अपनी जिंदगी में दो बार लाइफ पार्टनर की तलाश की और दोनों बार ये कोशिश फेल साबित हुई. उनका एक्टिंग करियर शानदार रहा, लेकिन पर्सनल लाइफ में बहुत उथल-पुथल रही. एक्ट्रेस खुद भी कई बार इस दर्द को फैंस के सामने बयां कर चुकी हैं.
महज 20 साल की उम्र में चाहत खन्ना ने भारत नरसिंघानिया से शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उन्होंने पति से तलाक लेने का फैसला कर लिया था. उनकी शादी महज 7 महीने चली थी.
चाहत खन्ना ने साल 2007 में भरत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और कहा था कि उनके साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे. फैंस के लिए शॉक्ड होने वाली बात ये थी कि शादी से पहले कपल ने 4 साल तक डेट भी किया था. फिर भी उनकी शादी साल भर भी नहीं चली.
पहली शादी टूटने के बाद चाहत खन्ना की लाइफ में दोबारा प्यार की एंट्री हुई. एक्ट्रेस को दूसरी बार फरहान मिर्जा में प्यार मिला. कुछ समय डेट करने के बाद उन्होंने साल 2013 में फरहान से शादी कर ली. कपल को 2 बेटियां हुईं. हालांकि फरहान संग भी चाहत की ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. चाहत खन्ना अपना घर छोड़कर भी भाग गई थीं.
एक्ट्रेस ने फरहान पर मारपीट का भी आरोप लगाया था और कहा कि फरहान उन्हें फिजिकली और मेंटली टॉर्चर करता था. साल 2018 में चाहत ने फरहान को तलाक दे दिया था. चाहत खन्ना आज दो बेटियों की अकेले परवरिश कर रही हैं. हालांकि अफवाह है कि अब तीसरी बार चाहत खन्ना रोहन गंडोत्रा के साथ प्यार में हैं.