Cannes 2023: बेबी पिंक फ्रॉक पहन सिर पर पल्लू ओढ़े, कान्स के रेड कार्पेट पर पहुं चीं हरियाणा की 'शान' सपना चौधरी
सपना चौधरी ने हाल ही में कान्स 2023 में डेब्यू किया. हरियाणा की पॉपुलर डांसर इस दौरान रेड कार्पेट पर बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ वॉक करती दिखीं.
सपना दूसरे दिन शॉर्ट पिंक फ्रॉक ड्रेस में रेड कार्पेट पर नजर आईं.
सोशल मीडिया पर सपना को कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर चलते देख फैंस बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर सपना के चाहने वाले उनपर गर्व कर रहे हैं.
सपना के फैंस कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने हरियाणा का नाम ऊंचा कर दिया, वे उन्हें इस मुकाम पर देख कर बेहद खुश हैं और प्राउड फील कर रहे हैं.
वहीं कुछ लोग ये शिकायत भी करते दिखे कि हरियाणा की 'शान' सपना को लेकर कुछ फैंस को उम्मीद थी कि वे हरियाणवी ड्रेस में रेड कार्पेट पर नजर आएंगी.
बता दें, सपना ने कहा था कि उनको न ही फ्रेंच आती है और न ही अंग्रेजी फिर भी वे कान्स के रेड कार्पेट पर चल रही हैं ये उनके लिए बहुत गर्व की बात है.
सपने के चेहरे पर खुशी के मारे साफ ग्लो देखा जा सकता है, कि के कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू करके कितनी खुश हैं