Cannes 2023 : एक ही दिन में दो अलग अवतार लिए ग्लैमर छलकाती दिखीं डायना पेंटी, खुली रह गई फैंस की आंखें
ABP Live | 21 May 2023 07:12 PM (IST)
1
एक्ट्रेस डायना पेंटी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर कुछ इस अंदाज में पहुंचीं.
2
एक्ट्रेस ब्लैक कलर के टक्सीडो ड्रेस को स्टाइल करके पहुंचीं.
3
फैंस को डायना का ये ओवर स्लीव्स टक्सीडो लुक काफी पसंद आया है.
4
एक्ट्रेस डायना ने खुद अपने इंस्टाग्राम से सोशल मीडिया पर ये फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं.
5
साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'कान्स में वापसी करने को लेकर मैं हमेशा खुश रहती हूं. इस बार हमने अलग तरह का टक्सीडो ड्रेस रेड कार्पेट के लिए चुना है. '
6
डायना का ये दूसरा अवतार भी सेम डे देखने को मिला.
7
ब्लैक कलर के इस टसल्ड ड्रेस में डायना पेंटी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिखाई दे रही थीं.
8
सोशल मीडिया पर डायना के ये दोनों अवतार देख फैंस की आंखें खुली की खुली रह गईं. डायना के ये दोनों ड्रेसेस काफी पसंद किए जा रहे हैं.