Mahabharat में 'अर्जुन' के अलावा ये एक्टर्स भी थे मुस्लिम, निभाए थे ये किरदार
महाभारत शो की कास्टिंग 1986 में शुरू हुई थी और 1988 के मिड में शूटिंग शुरू हुई थी. कास्टिंग डायरेक्टर गूफी पेंटल ने करीब 5000 लोगों का ऑडिशन लिया था. इस शो में कई मुस्लिम एक्टर्स ने भी काम किया था.
महाभारत में अर्जुन का किरदार फिरोज खान ने निभाया था, जो मुस्लिम थे.उनकी एक्टिंग इतनी दमदार थी कि लोग उन्हें असल में भी अर्जुन कहने लगे थे.
फिरोज खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां भी उन्हें 'अर्जुन' कहकर बुलाती थीं.यह उनके किरदार की लोकप्रियता को दर्शाता है.
पांडवों की मां कुंती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नाजनीन भी मुस्लिम थीं.
घटोत्कच का किरदार निभाने वाले रज्जाक खान भी मुस्लिम थे.
उन्होंने इस पौराणिक किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाया था.
महाभारत में राजा परीक्षित का रोल निभाने वाले अयूब खान भी मुस्लिम थे.उन्होंने शो में एक अहम किरदार निभाया था.