ना भारी लहंगा, ना हैवी जूलरी, हिना खान ने अपनी शादी पर क्यों चुना सिंपल ब्राइडल लुक? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
हिना खान ने अब शादी के कुछ दिनों बाद अपनी सोलो फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने मिनिमल ब्राइडल लुक चुनने की वजह बताई है.
हिना खान ने अपनी शादी पर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ओपल ग्रीन साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने पिंक कलर का ब्लाउज पेयर किया था.
इस कस्टमाइज साड़ी पर हिना ने अपना और रॉकी का नाम भी लिखवाया था. जिसने खूब सुर्खियां भी बटोरीं.
एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ सिर पर पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया था जो उन्हें ब्राइडल लुक दे रहा था. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी जूलरी भी लाइट रखी थी.
अब हिना खान ने पोस्ट में बताया है कि वे हमेशा से ऐसी ही सिंपल दुल्हन बनना चाहती थीं. उन्होंने लिखा है- 'ये देखकर बहुत सुकून मिला कि मैं इस खूबसूरत और प्राइवेट दिन पर खुद को जितना मिनिमलिस्टिक देखना चाहती थी, उतना ही कंफर्टेबल रही. कोई भारी लहंगा नहीं, भारी मेकअप या भारी जूली नहीं, कोई बहुत ज्यादा हेयरस्टाइल या डिटेल्ड एक्सेसरीज नहीं.'
हिना ने आगे लिखा- 'मुझे इनमें से कुछ भी करने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि अंदर से मैं अपने आस-पास प्यार और देखभाल की पवित्रता से संतुष्ट थी. सिर्फ यही मायने रखता था और इसी ने मुझे ग्लो दिया. अल्हम्दुलिल्लाह.'
बता दें कि हिना खान और रॉकी जायसवाल 13 साल से रिलेशनशिप में थे. रॉकी को अक्सर हिना खान के साथ वेकेशन मनाते और उनका ख्याल रखते देखे जाता रहा है.