KKK 13 में बॉलीवुड की डेजी शाह से लेकर टीवी के शिव ठाकरे तक, पर-एपिसोड लाखों में कमा रहे हैं ये सेलेब्स
डेजी शाह को लेकर खबर है कि इस शो में सबसे ज्यादा कमाई वो कर रही हैं. सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस को पर एपिसोड 15 लाख रुपए मिलेंगे.
इसके बाद शिव ठाकरे आते हैं, पहले खबर सामने आई थी कि शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी 13 सीजन के हाइएस्ट पेड एक्टर हैं. पर एपिसोड के एक्टर 6 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं.
पिशाचिनी एक्ट्रेस भी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगी. इस शो से पर-एपिसोड एक्ट्रेस नायरा बनर्जी 6 लाख रुपए कमाएंगी.
रोहित रॉय खतरों के खिलाड़ी शो के 13 वें सीजन में फुल तैयारी के साथ आए हैं. इस शो से उन्हें पर एपिसोड 7 लाख रुपए मिलेंगे.
अर्चना गौतम भी रोहित शेट्टी के शो पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. लेकिन अर्चना इस शो से कितनी कमाई करेंगी इसका खुलासा नहीं हुआ है. हां ये खबर जरूर है कि बिग बॉस 16 में अर्चना को जितनी पेमेंट मिल रही थी उससे कहीं ज्यादा वे इस शो से कमाएंगी. बता दें, अर्चना की बिग बॉस शो से पर वीक 3 लाख रुपए की कमाई होती थी.
वहीं रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह इस शो से पर एपिसोड कितना चार्ज कर रही हैं इस बात का खुलासा नहीं हुआ है.