Arun Govil Salary: सांसद बनकर कितनी सैलरी लेंगे टीवी के ‘राम’, जानें अरुण गोविल को मिलने वाली सुविधाएं की पूरी डिटेल्स
एक्टिंग की दुनिया से निकलकर बीजेपी सांसद बने अरुण गोविल की सैलरी की बात करें तो उन्हें हर महीने एक लाख रुपए की सैलरी मिलेगी. इसके अलावा लोकसभा क्षेत्र के लिए भत्ते के रुप में 70 हजार और स्टेशनरी, स्टाफ सैलरी एवं अन्य खर्चों के लिए एक्टर को हर महीने 60 हजार रुपए अलग से दिए जाएंगे.
वहीं सैलरी के अलावा अरुण गोविल को खर्चे के लिए हर दिन 2 हजार रुपए और रहने के लिए फ्री घर भी मिलेगा. साथ ही फ्री बिजली औऱ पानी की भी सुविधा मिलेगी.
अरुण गोविल को सालाना 50 हजार यूनिट तक की बिजली और सालाना 40 लाख लीटर तक पानी फ्री मिलेगी. इसके अलावा फोन सुविधा में उन्हें हर साल 1.5 लाख तक टेलीफोन कॉल की सुविधा मिलेगी.
अरुण गोविल को सरकार की तरफ से एक साल में 34 बार मुफ्त हवाई यात्रा करने की भी सुविधा मिलेगी. साथ ही सरकार उनका मेडिकल खर्च भी उठाएगी.
अरुण गोविल ने अपना एक्टिंग करियर ताराचंद बडजात्या की फिल्म ‘पहेली’ से शुरू किया था. इसके बाद उन्हें ‘सावन को आने दो’, ‘सांच को आंच नहीं’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया.
लेकिन अरुण गोविल को असली पहचान तब मिली, जब उन्हें साल 1987 में टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम का रोल निभाने का मौका मिला.
इस रोल में वो इतने पॉपुलर हुए कि आज भी लोग उन्हें सच में भगवान मानते हैं. इतना ही नहीं हकीकत में लोग अरुण गोविल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लेते हैं.