मुस्लिम एक्टर से हुआ था प्यार, फिर ब्रेकअप से टूटी थीं ये एक्ट्रेस, कई अफेयर्स के भी रहे चर्चे, पहचाना क्या?
22 अगस्त 1986 को उत्तर प्रदेश के बागपत शहर में पवित्रा पुनिया का जन्म हुआ. इनका नाम नेहा सिंह है लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद इन्होंने अपना नाम बदला.
पवित्रा ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला से किया था. इसके बाद इन्होंने एक्टिंग में डेब्यू 'गीत हुई सबसे पराई' (2009) से किया था.
स्टार प्लस के शो 'लव यू जिंदगी' में ये नजर आई थीं जहां इनके अपोजिट सिद्धार्थ शुक्ला थे. इसके बाद पवित्रा पुनिया ने कई टीवी सिरियल्स किए और घर-घर पहचान बनाई.
पवित्रा पुनिया जितना अपने काम को लेकर चर्चा में रहीं उससे ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर रहा करती हैं. एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस 14' में पार्टिसिपेट किया था. यहां इनके गेम को इतना पसंद नहीं किया गया जितना इनका रिलेशनशिप चर्चा में रहा.
एक्टर एजाज खान के साथ पवित्रा रिश्ता का रिश्ता जुड़ा जो लगभग 3 साल सालों तक चला. इनकी शादी के चर्चे भी काफी रहे और ये दोनों लिव-इन में भी रहे. लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हुआ जिस न्यूज से फैस हैरान हो गए थे.
एमटीवी के रिएलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 3' में एक्टर पारस छाबड़ा ने बताया था कि एक समय पर पवित्रा का दिल उनके लिए भी धड़का था. उन्होंने एक-दूसरे को डेट भी किया था लेकिन उसी समय वो किसी दूसरे को भी डेट कर रही थीं जिसके कारण उन्होंने पवित्रा से रिश्ता तोड़ दिया था.
पवित्रा पुनिया पर ये भी आरोप था कि वो शादीशुदा हैं लेकिन डेटिंग के समय वो ये बात छुपाती हैं. हालांकि, पवित्रा इन बातों को हमेशा खारिज करती आई हैं. उन्होंने एजाज खान के साथ ही अपने रिश्ते को ओपेन किया था. एजाज से रिश्ता टूटने का दर्द पवित्रा ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वो काफी टूट गई थीं और उन्हें इससे उभरने में समय लगा.
पवित्रा पुनिया इस साल 38 साल की हो गई हैं और फिलहाल सिंगल हैं. वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और यहां उन्हें लगभग 2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.