बिग बॉस जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी के इंस्टा पर आई फैंस की बाढ़, जानें इन टॉप 5 कंटेस्टेंट के कितने हुए फॉलोअर्स?
मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 में सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़कर इस शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इसी के साथ मुनव्वर की फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है.
बता दें कि बीते 3 महीने में बिग बॉस 17 के घर में रहने के बाद मुनव्वर के फॉलोअर्स में दोगुना बढ़ोत्तरी हुई है. टेली मसाला की रिपोर्ट के मुताबिक तीन महीने पहले मुनव्वर के 6 मिलियन फॉलोअर्स थे, जो कि अब 12.1 मिलियन हो गए हैं.
अंकिता लोखंडे ने भी बिग बॉस 17 से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. लेकिन सलमान खान के शो में आने के बाद उनके भी इंस्टा पर फॉलोअर्स बढ़ गए हैं.
अंकिता लोखंडे के तीन महीने पहले 4 मिलियन फॉलोअर्स थे, जो कि अब 5.2 हो गए है. एक्ट्रेस ने इस शो में अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली थी.
रियलिटी शो बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनर-अप अभिषेक कुमार के फॉलोअर्स 6 लाख 12 हजार से 3.7 मिलियन हो गए हैं. एक्टर को इस शो से काफी पसंद किया गया है.
इसके अलावा अरुण कुमार के 5 लाख 98 हजार से 1.1 मिलियन (502 हजार की बढ़ोतरी) फैंस हो गए. अरुण की सादगी को शो में फैंस ने काफी पसंद किया है.